आइये दोस्तों आज हम बात करेगें पटेला दवा के बारे में जो पहले से काफी असरदार और दमदार तकनीकी में आ गई है अब सिर्फ पटेला दवा ही सभी प्रकार की खरपतवारों को खत्म करेगी तो आइये दोस्तों हम इस दवा के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे
1 कैमिकल नाम
2 उपयोग
3 खरपतवारों पर असर
1. कैमिकल नाम Sodium Acifluorfen 16.5% + clodinafop-propargyl 8% ec
2. उपयोग – इसका उपयोग हम दलहनी फसलों पर खरपतवारों को खत्म करने के लिए करते है जैसे- उड़द, मूंग,
इसके साथ साथ हम इसका उपयोग सोयाबीन और मूंगफली में भी करते हैं या यूं कह सकते हैं कि इस दवा का उपयोग हम द्विबीजीय फसलों पर करते हैं।
3. खरपतवारों पर असर- यह फसलों में उपलब्ध चौड़ी और सकरी दोनों प्रकार की सभी खरपतवारों को खत्म करता है जैसे – मोथा, सांवा, पत्थरचटा, नील क्रष्ण इत्यादि……….
और यह 20 से 24 घंटों में सभी प्रकार की खरपतवारों का खात्मा कर देता है